सचिन यादव की चुनावी उदघोष के लिए 50 हजार की भीड़ जुटाने की तैयारी

Uncategorized

Sachin Yadav rathफर्रुखाबाद: राज्यमत्री नरेन्द्र सिह यादव के पुत्र सचिन यादव आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान मे कूदने की तैयारी कर चुके है| 40 एलसीडी युक्त चुनाव प्रचार के रथ बनबाये गये है| भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त चुनाव की सीडी बनबाई गयी है| अपने बाबा बाबू राजेंद्र सिंह की पुण्य तिथि पर 50 हजार की भीड़ जुटा कर वे अपने चुनावी अभियान का उदघोष करेंगे|
[bannergarden id=”8″]
भीड़ जुटाने के लिए सचिन यादव ने लोकसभा क्षेत्र का भ्रमण विधानसभा अलीगँज से शुरु कर दिया। युवाओ मे सचिन टीम और उसमे छपा फोटो वाली बनियान को लेकर उटाह बना हुआ है| खबर है कि उनके विरोधी उनकी बनियान उतरवाने के लिए गाव गाव घूमने लगे है| दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के कमजोर प्रत्याशी और दोनों का एक एक ही चुनावी मुद्दा होने के कारण आम आदमी पार्टी की तरफ रुझान करने वाला वोटर भी सचिन यादव की और मुखातिब हो रही है| सबसे बड़ा युवा वर्ग के मतदाता पर सचिन यादव की निगाह है और कुछ रुझान भी दिखाई भी पड़ रहा है| इन युवाओ में बसपा, सपा, कांग्रेस और सबसे बड़ा वर्ग भाजपा से है| जाहिर है कि आने वाली 24 अप्रैल को मतदान वाले इन युवाओ का बटन किधर दबेगा कोई दावा नहीं कर सकता|
[bannergarden id=”11″]
सचिन यादव ने गुरूवार को बीरपुर, सलेमपुर, तियोरी, बलीपुर, खलवारा, अचरा, जरहरी, रसूलपुर, कोला, गनेशपुर आदि गावो का भ्रमण कर भीड़ जुटाने के लिए पूरी ताकत लगा दी है| उम्मीद है कि पुण्य तिथि के आयोजन में मंच पर कई चेहरे ऐसे नजर आने वाले है जो दूसरी परियो में तिरष्कृत है| इन गावो मे जमकर युवाओ की भीड़ ने स्वागत किया। देर रात गावो मे भ्रमण का कार्यक्रम चलता रहा| सचिन यादव ने 29मार्च को बाबा स्व. बाबू राजेन्द्रसिह को 23वी पुण्यतिथि के अवसर पर उनको श्रद्धाजलि देने हेतु क्षेत्रवासियो को आमत्रित किया। श्रद्धाजलि सभा राजेन्द्रनगर मे आयोजित की जायेगी।