एन ए के पी डिग्री कालेज की छात्राओं ने विदायी समारोह में जमकर मचाया धमाल

Uncategorized

फर्रुखाबादः शहर के एन ए के पी महा विद्यालय में आज बी ए तृतीय वर्ष की छात्राओं को विदायी दी गयी। विदायी समारोह में कालेज की छात्राओं ने जमकर धमाल मचाया।

आज बीए तृतीय वर्ष की छात्राओं को विदायी देने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व सरस्वती वंदना से किया गया। प्राचार्य डा0 आशा दुबे ने छात्राओं का टीका कर व मुहं मीठा कराकर विदायी दी व उनके उज्जवल भविश्य की कामना की। वहीं बीए प्रथम व द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने बीए फाइनल ईयर की छात्राओं को बधाई दी।
विदायी समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया व जमकर धमाल मचाया।
इस दौरान कालेज की प्राचार्या डा0 आशा दुबे के अलावा कालेज की अन्य शिक्षिकायें व छात्रायें मौजूद रहीं।