टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक में प्रांतीय कार्यकारिणी के गठन पर चर्चा

Uncategorized

फर्रुखाबादः टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की उत्सव भवन में एक बैठक हुई। बैठक में उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों के टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के अध्यक्षों से सम्पर्क करने की बात रखी गयी तथा एक प्रांतीय कार्यकारिणी के गठन पर विचार किया गया।

प्रांतीय कार्यकारिणी के गठन के लिए लखनऊ में 26 फरवरी को संघर्ष मोर्चा के सभी जनपदों के जिलाध्यक्षों की मीटिंग करने का निर्णय लिया गया। मीटिंग में प्रांतीय कार्यकारिणी गठन के बाद टीईटी उत्तीर्ण अध्यापकों की लम्बित प्रक्रिया को अति शीघ्र पूर्ण करवाने के लिए संघर्ष को तेज किया जायेगा।

जिलाध्यक्ष राकेश बाजपेयी ने सभी टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से 26 फरवरी दिन रविवार साढ़े 10 बजे उत्सव भवन में भारी संख्या में एकत्रित होने का आहृवान किया है।

इस अवसर पर अध्यक्ष राकेश बाजपेयी, महामंत्री धीरेन्द्र वर्मा,  सुरेन्द्र राजपूत, शिवराम सिंह चौहान, अनिल कुमार, रश्मि यादव, पवन कुमार गुप्ता, शिखा त्रिवेदी, स्वदेश मिश्रा, अतुल द्विवेदी, लोकेन्द्र सिंह शाक्य, मुनीश सिंह, आशीष पाल, कैलाश चन्द्र, रवीन्द्र दिवाकर आदि मौजूद रहे।