भास्कर से विवाद के बाद लुईस पर पथराव

Uncategorized

फर्रुखाबादः रविवार को मतदान के अंतिम चरण में बीबीगंज में पांच बजे के बाद भी मतदाताओं की लगी लम्बी-लम्बी लाइनों की सूचना पर वहां पहुंची कांग्रेस प्रत्याशी लुईस खुर्शीद ने मतदान कर्मियों पर लाइन में लगे वोटरों का मतदान सुनिश्चित करने के लिए दबाव बनाना शुरू किया। जबकि कई मतदाताओं ने पुलिसकर्मियों पर उन्हें जबरन भगाये जाने की शिकायतें कीं।

इसी बीच वहां पहुंचे भाजपा प्रत्याशी मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी के भाई भास्कर दत्त द्विवेदी ने मतदान कर्मियों का समर्थन शुरू कर दिया। इसी बात को लेकर लुईस व भास्कर के बीच जमकर तू-तू, मैं-मैं होने लगी। दोनो ओर के समर्थकों के बीच गरमा गरमी के बीच किसी ने पड़ोस की छत पर चढ़कर पथराव शुरू कर दिया। जिसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
जबकि केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद ने आरोप लगाया है कि भाजपा समर्थकों ने ही उन पर पथराव किया है। घटना की सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं व स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है।