यूपी: दूसरे दौर के प्रचार का अंतिम दिन

Uncategorized

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत दूसरे चरण का चुनाव प्रचार गुरुवार को थम जायेगा और मतदान की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी। दूसरे चरण में नौ जिलों की 59 सीटों पर 11 फरवरी को मतदान होना है। इस चरण में सूबे के 19294568 मतदाता कुल 1099 उम्मीदवारों की तकदीर का फैसला करेंगे।

 

11 फरवरी को को संतकबीरनगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, आजमगढ़, बलिया और गाजीपुर में मतदान होना है।

 

इस चरण में संतकबीरनगर के खलीलाबाद में पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर अयूब, महराजगंज की सिसवा में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर रमापति राम त्रिपाठी, गोरखपुर में भाजपा विधायक डाक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल, चिल्लूपार में पूर्व मंत्री पंडित हरिशंकर तिवारी, कुशीनगर के पड़रौना में में बसपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य, देवरिया के पथरदेवा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही, आजमगढ़ के दीदारगंज में विधानसभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर, मऊ के घोसी में मंत्री फागू चौहान और बाहुबली मुख्तार अंसारी, बलिया के फेफना में सपा के मुख्य सचेतक अंबिका चौधरी और गाजीपुर के जमानिया में सपा महासचिव ओमप्रकाश सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इस चरण के मतदान में चुनाव आयोग ने 22222 इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन दी है।