जनसम्पर्क कार्नर : न काहू से दोस्ती न काहू से बैर

Uncategorized

आम जनता का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं किया जायेगाः मोहन अग्रवाल
फर्रुखाबादः सदर विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय क्रांति पार्टी से लोकप्रिय प्रत्याशी मोहन अग्रवाल ने आज फतेहगढ़ सदर बाजार में जनसम्पर्क कर नागरिकों से वोट देने की अपील की। इस दौरान व्यापारियों ने मोहन अग्रवाल को जीत का भरोसा दिलाया।
श्री अग्रवाल ने लोगों को विश्वास दिलाया कि यदि वह विधायक बने तो उनके समय में किसी भी आम जनता के साथ उत्पीड़न बर्दास्त नहीं किया जायेगा।
विधानसभा क्षेत्र में हर संभव विकास कराया जायेगा। जहां अभी तक विकास की किरणें नहीं पहुंची हैं वहां भी विकास कार्यों को कराया जायेगा। पिछड़े क्षेत्रों का विकास किया जायेगा। बिजली, पानी आदि आम समस्याओं से छुटकारा दिलाया जायेगा।
इस दौरान उनके साथ केशव गुप्ता, विश्राम सिंह, अनीस खां, शादाब खां, प्रदीप गुप्ता, डा0 राघवेन्द्र, राहुल जैन सहित भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।

घर-घर जनसम्पर्क कर रहीं हैं श्रीमती अग्रवाल
फर्रुखाबादः सदर विधानसभा क्षेत्र से जनक्रांति पार्टी के प्रत्याशी मोहन अग्रवाल की पत्नी ने मिस फर्रुखाबाद सहित दर्जनों महिलाओं के साथ नगर में घर-घर पहुंचकर वोट देने की अपील की।

मोहन अग्रवाल की पत्नी मुदिता अग्रवाल ने दर्जनों महिलाओं के साथ नगर के मोहल्ला जोगराज स्ट्रीट, सिकत्तरबाग, कोटापार्चा, खतराना, नितगंजा में जनसम्पर्क किया।
उन्होंने हाथ जोड़कर व बुजुर्ग महिलाओं के पैर छूकर वोट मांगे। महिलाओं ने भी श्रीमती अग्रवाल को जमकर समर्थन दिया।
इस दौरान मुदिता अग्रवाल के साथ सलोनी रस्तोगी, इंदू अग्रवाल, गीता कटियार, राजवती बाथम ब्लाक अध्यक्ष बढ़पुर, कमला गुप्ता, मिस फर्रुखाबाद 2011 स्वाती भारद्धाज, मिस फर्रुखाबाद 2012 निहारिका पटेल, अनामिका गुप्ता, रुचि राजपूत, छवि वर्मा, सौरभ भारद्धाज, अवनीश साध, कार्तिके सिंह राठौर ने भी मोहन अग्रवाल के समर्थन में वोट मांगे।

बसपाई हाथी से उतर ठा0 सर्वेन्द्र के साथ
फर्रुखाबादः राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की मोहम्मदाबाद के खिमसेपुर में हुई सभा के दौरान कई लोगों ने बसपा के हाथी से उतरकर ठा0 सर्वेन्द्र सिंह के साथ हुए।
खिमशेपुर में हुई सभा में बसपा के जिला संयोजक रहे भगवानदास गिहार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दलित समाज से प्रदेश महासचिव बना दिये गये। वहीं दूसरी तरफ कमलेश कुमार कश्यप को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी कश्यप समाज के जिलाध्यक्ष बनाये गये। वहीं पूर्व में बसपा के नेता रहे ओमसिंह जाटव ने हाथी से उतरकर कर ठा0 सर्वेन्द्र को जिताने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस में शामिल हो गये। ओमसिंह जाटव को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से जाटव समाज का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। रक्षपाल सिंह भारती ग्राम नदसा खिमशेपुर को दलित समाज का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
इस दौरान भगवानदास गिहार ने कहा कि ठा0 सर्वेन्द्र सिंह ईमानदार व कर्मठ नेता हैं। इसलिए हमने फैसला किया है कि ठा0 सर्वेन्द्र सिंह को ही विधायक बनाना है।
सभा के बाद सभी ने ठा0 सर्वेन्द्र के लिए मोहम्मदाबाद क्षेत्र के घुरुआ नगला, पसनिंगपुर, खिमशेपुर, ताजपुर में लोगों से घर-घर जाकर वोट मांगे व सर्वेन्द्र सिंह को भारी मतों से जिताने की अपील की। ताजपुर के वर्तमान प्रधान व पूर्व प्रधान ने भी ठा0 सर्वेन्द्र को जिताने के लिए घर-घर जनसम्पर्क किया व वोट देने की अपील की।

राशिद जमाल ने घर-घर पहुंचकर पिता के लिए मांगे वोट
फर्रुखाबादः विधानसभा क्षेत्र भोजपुर से सपा प्रत्याशी जमालुददीन सिददीकी के लिए उनके पुत्र राशिद जमाल सिददीकी ने मोहम्मदाबाद नगर व कई गांवों में घर-घर जाकर वोट मांगे। इस दौरान जगह-जगह लोगों ने उनका स्वागत कर जीत का भरोसा दिलाया।
कमालगंज क्षेत्र से ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिददीकी ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ मोहम्मदाबाद नगर व क्षेत्र के गांव रोहिला में घर-घर पहुंचकर पिता जमालुददीन सिददीकी के लिए वोट मांगे।

जनसम्पर्क के दौरान रोहिला गांव निवासी चतुर सिंह यादव, अमित सिह यादव ने फूल मालायें पहनाकर राशिद जमाल का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान सैकड़ों लोगों की भीड़ लगी रही।
जनसम्पर्क में उनके साथ गदनपुर देवराजपुर के प्रधान नरवर सिंह व बहोरनपुर टप्पा हवेली के प्रधान प्रमोद सिंह यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह यादव, ईशापुर प्रधान हारुन, सादाव आदि ने सपा प्रत्याशी जमालुददीन सिददीकी की साइकिल वाला बटन दबाकर भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की।