मोहन के समर्थकों ने निकाला मोटरसाइकिल जूलूस

Uncategorized

फर्रुखाबादः जनक्रांति पार्टी के सदर क्षेत्र से प्रत्याशी मोहन अग्रवाल के समर्थन में देर शाम तकरीबन आधा सैकड़ा से अधिक बाइक सवार युवाओं ने शहर में जुलूस निकालाकर नारेबाजी की। मोहन अग्रवाल के समर्थन में राहुल जैन ने आधा सैकड़ा बाइक सवार युवाओं के साथ जनक्रांति पार्टी का झण्डा लेकर शहर के घुमना, लाल दरबाजा, बढ़पुर, आवास विकास के अंदर होता हुआ वापस घुमना पर आकर खत्म कर दिया। समर्थक क्यों पड़े हो चक्कर में कोई नहीं है टक्कर में के नारेबाजी कर रहे थे।