कार्यकर्ता सम्मेलन: बेरिया के भाषण से सचिन समर्थक मायूस

Uncategorized

फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे वस्त्र एवं रेशम उद्योग मंत्री शिव कुमार बेरिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। बेरिया के भाषण सुनने के लिए सुबह से ही कार्यकर्ता सभागार में एकत्रित हो चुके थे। दोपहर बाद सम्मेलन में पहुंचे मंत्री शिवकुमार बेरिया ने कहा कि जनता ऐसा प्रत्याशी चुने जो ईमानदार और न्यायप्रिय हो। मंत्री द्वारा दिये गये भाषण से सचिन समर्थकों में मायूसी आ गयी।

सपा सरकार के द्वारा 6 माह का कार्यकाल पूरा होने के बाद जगह-जगह कार्यकर्ता सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है और सम्मेलन में सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ-साथ ही मिशन 2014 पर भी निशाना सपा नेता बनाये हुए हैं। कई दिनों से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे रेशम उद्योग मंत्री शिव कुमार बेरिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पहले तो केन्द्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि जबसे केन्द्र में कांग्रेस की सरकार आयी है तब से महंगाई गति पकड़ गयी है। जिसका समाजवादी पार्टी विरोध करती है। उन्होंने कहा कि महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए मुलायम सिंह को पीएम की कुर्सी पर बैठाना हमारा कर्तव्य है। सपा सरकार केन्द्र में पहुंचेगी तभी महंगाई पर काबू पाया जा सकेगा। मंत्री ने मिशन 2014 पर निशाना साधते हुए कहा कि हमें ऐसा प्रत्याशी चुनना चाहिए जो न्याय दिला सके और ईमानदार हो। जनता भी यह ध्यान रखे कि यदि गलत प्रत्याशी का चयन कर लिया तो पांच साल तक पछताना पड़ेगा। क्योंकि जनता सिर्फ 15 दिन ही नेताओं का खाती है और अगर ताकत गलत नेता के हाथ में चली गयी तो वह पूरे पांच साल जनता के पैसे को खायेगा। उन्होंने खुलकर प्रत्याशी का नाम या उसकी तरफ इशारा तक नहीं किया। जबकि अन्य कई छुटपुट नेताओं ने मंत्री के सामने सचिन यादव का नाम लोकसभा के चुनाव में लाते हुए उनके समर्थन में कसीदे पढ़े। मंत्री के भाषण के दौरान सचिन समर्थक मंत्री के चेहरे की तरफ देखते रहे लेकिन मंत्री ने किसी तरह से भी सचिन की तरफ प्रत्याशिता का इशारा नहीं किया। जिससे सचिन समर्थकों में मायूसी छा गयी।
पूरे कार्यक्रम में मंत्री नरेन्द्र सिंह मौजूद नहीं रहे। कार्यक्रम के अंतिम दौर में महज चंद मिनटों के लिए ही वह कार्यक्रम में पहुंचे।

पूरे कार्यक्रम का तानाबाना सपा नेता व पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत ने बुना। उर्मिला ने कार्यक्रम की व्यवस्था में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह राठौर, पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव, विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी, छोटे सिंह यादव, पूर्व विधायक अरविंद प्रताप सिंह, पूर्व चेयरमैन नदीम फारुखी, शहर अध्यक्ष महताब खां, चांद मोहम्मद, विश्वास गुप्ता, चन्नू यादव, मंदीप यादव आदि मौजूद रहे।