सोता रहा अधीक्षक, बाल सुधार गृह जखा से 7 शातिर किशोर बंदी फरार

Uncategorized

फर्रुखाबादः कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम जखा स्थित बाल सुधार गृह से सात शातिर किस्म के किशोर कैदी कमरे के जंगले की सरिया काटकर फरार हो गये।
बीती रात बाल सुधार गृह जखा से बैरक का जंगला काटकर 7 किशोर बंदी फरार हो गये। डयूटी पर मौजूद होमगार्ड व पुलिसकर्मियों को भनक तक नहीं लगी। सुबह जब देखा कि 7 बंदी फरार हो चुके हैं तो इसकी सूचना तत्काल जेल अधीक्षक व कोतवाली फतेहगढ़ में दी गयी।

बाल सुधार गृह के बंदी छोटेलला, बड़ेलला, दीना, सोनू पुत्रगण शिवराम निवासी श्यामनगर फर्रुखाबाद, मानसिंह पुत्र हमीर सिंह यादव निवासी और अजीतमल, औरैया, पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र संतोष कुमार दोहरे निवासी मदन सिंह का पुरवा अजीतमल औरैया, रवी राठौर पुत्र बुद्धसेन निवासी गली नम्बर 3 टूण्डला बंद थे। सातों जंगला काटकर फरार हो गये। सभी शातिर किस्म के किशोर बंदी हैं।

मौके पर होमगार्ड देशराज व रामकिशन के अलावा दो पुलिस कांस्टेबिल राजेन्द्र सिंह, भोलानाथ डयूटी पर तैनात थे। बैरिक के अंदर देखरेख सुशील बाबू केयर टेकर, मुकर्रम अली चतुर्थश्रेणी कर्मचारी रहते हैं। के बावजूद भी सातो धूल झोंककर फरार हो गये। छोटे लला, बड़े लला, दीना और सोनू तो जिले के चर्चित चोरों में गिना जाता है। बीते 15 दिन पूर्व ही ये जेल में आये थे। मौके पर कोतवाली फतेहगढ़ इंस्पेक्टर व अन्य अधिकारी पहुंचे।

बाल सुधार गृह जेल अधीक्षक कमलेश कुमार ने बताया कि जेल में कुल 100 किशोर बंदियों के रहने की व्यवस्था है। जिसमें वर्तमान में 16 किशोर कैदी बंद थे। जिनमें सात फरार हो गये।