दो-दो मंत्रियों के वारिस के पास मात्र डेढ़ करोड़ से भी कम की संपत्ति

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिस व्यक्ति के माता व पिता दोनों अलग अलग कार्यकाल में मंत्री रहे हो उसके वारिस के पास कुल सकल चल अचल संपत्ति मात्र डेढ़ करोड़ से भी कम हो तो हैरत तो होगी ही। सदरविधानसभा क्षेत्र से नामांकन करने वाले मेजर सुनील दत्त् द्विवेदी की ओर से दाखिल शपथपत्रों के अनुसार उनकी कुल संपत्ति का मूल्य मात्र 1 करोड़ 39 लाख 49 हजार 757 रुपये ही है। शपथ में उनकी एनजीओ जन शिक्षण संस्था के व्यवसाय का भी उल्लेख नहीं किया गया है।

भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर शनिवार को पूर्व ऊर्जा मंत्री बृह्मदत्त द्विवेदी व पूर्व श्रम मंत्री प्रभा द्विवेदी के पुत्र मेजर सुनील दत्त् द्विवेदी ने सदर विधान सभा क्षेत्र से नामांकन किया है। नामांकन के साथ दाखिल शपथपत्र के अनुसार उनके ऊपर कोई अपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है। चल-अचल संपत्ति के व्योरे के अनुसार उनकी आय 3 लाख 62 हजार रुपये ही है। उनके उनकी पत्नी अनीता व पुत्र बृह्मांश के पास कुल चल अचल संपत्ति मात्र 1 करोड़ 39 लाख 49 हजार 757 रुपये है। विवरण के अनुसार उनके पास नगद डेढ़ लाख व पत्नी के पास 50 हजार है। विभिन्न बैंकों में 3 लाख 31 हजार रुपये हैं। बीमा आदि में कुल 14 लाख 57 हजार रुपये का निवेश है। पत्नी अनीता के पास कुल 14 लाख 55 हजार रुपये के गहने हैं। एक रायफल व पत्नी के नाम डबल बैरल बंदूक का मूल्य 95 हजार दर्शाया गया है। अमृतपुर क्षेत्र में कृषि भूमि, लखनऊ, फतेहगढ़ व फर्रुखाबाद में स्थित अचल संपत्तियों का मूल्य 79 लाख रुपये दिखाया गया है।