देहरादून में टीम अन्‍ना पर फेंका गया जूता

Uncategorized

देहरादून। उत्‍तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले भ्रष्‍ट प्रत्‍याशियों का विरोध करने राज्‍य में पहुंची टीम अन्‍ना के सदस्‍यों के मंच पर एक शख्‍स ने जूता फेंका। उस समय मंच पर अन्‍ना हजारे के प्रमुख सहयोगी अरविंद केजरीवाल और किरण बेदी मौजूद थे। जूता फेंकने वाले का नाम किशन लाला है। पुलिस उस शख्‍स को गिरफ्तार कर थाने में ले गई है जहां उससे पूछताछ चल रही है।

जूता फेंकने वाले शख्‍स अन्‍ना हजारे द्वारा शरद पवार पर थप्‍पड़ वाले मामले में की गई टिप्‍पणी से खफा था। जिस वजह से उसने अन्‍ना हजारे को नाराजगी जताने के लिए टीम अन्‍ना पर जूता फेंका है। पुलिस का कहना है कि जूता फेंकने वाले शख्‍स ने काले कपड़े में जूता लपेटकर फेंका था। जबकि प्रत्‍यक्षदर्शियों का कहना है कि उसने जूता कपड़े में लपेटकर नहीं फेंका था।

जूता फेंकने के बाद उस शख्‍स को अन्‍ना हजारे के समर्थकों ने पकड़कर पीटने की भी कोशिश की। उसी समय मौके पर मौजूद पुलिस ने उसे अपने हवाले ले लिया। गौरतलब है कि लोकपाल बिल पास न होने की वजह से टीम अन्‍ना ने 5 राज्‍यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में भ्रष्‍ट प्रत्‍याशियों के खिलाफ प्रचार करने का फैसला किया था।

टीम अन्‍ना ने इसकी शुरुआत उत्‍तराखंड के देहरादून से की है। टीम अन्‍ना ने पहले कांग्रेस के खिलाफ अभियान शुरू करने का ऐलान किया था। बाद में इसे भ्रष्‍ट प्रत्‍याशियों के खिलाफ चलाया जा रहा है।