आखिर पड़ा खून किसका, महिला पहुंची मईके तो पति कहाँ गया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: आज कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के कर्नलगंज चौकी के अन्तर्गत अम्बेडकर कालोनी में खून से लथपथ घर के आंगन व देहरी से पति पत्नी दोनों गायब थे। घर में रहने वाली 35 वर्षीय गीता की हत्या कर शव को गायब करने की आशंका जतायी जा रही थी। घर के बाहर काफी मात्रा में ताजा खून पड़ा होने से मोहल्ले के काफी लोग एकत्र हो गये थे।

सुचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ओपी सागर ने घटना की जानकारी कर माँ बेटे सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया था सुबह से पुलिस इस रहस्य को सुलझाने में जुटी थी कि यह पड़ा खून आखिर किसका? पति पत्नी दोनों गायब थे| काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने गायब महिला गीता के घर इलाहाबाद के मिबुहर फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया था लेकिन दोपहर में संपर्क तो हो गया लेकिन वहां पर गीता देवी नही पहुंची थी व नरेन्द्र भी गायब था|

अब इस रहस्य से पर्दा तो उठा कि घर पर पड़ा खून गीता का तो नही है क्योकि गीता तो सही सलामत अपने मईके मिबुहर पहुँच गयी है पुलिस अब यह गुत्थी नही सुलझा पा रही कि जब गीता सही सलामत मईके पहुँच गयी तो फिर घर पर पड़ा खून है तो आखिर है किसका???

कर्नलगंज चौकी इंचार्ज नासिर हुसैन ने जे एन आई फोन पर बताया कि पुलिस कि बात महिला से हो गयी है वह वहां सही सलामत मईके में है गीता ने पुलिस को बताया है कि हमारा और पति का विवाद हुआ था| चौकी इंचार्ज ने बताया कि अब महिला के आने के बाद ही कोई क़ानूनी कार्यवाही होगी फिलहाल नरेन्द्र की भी तलाश की जा रही है|