एसओ अमृतपुर को बसपा कार्यालय में बैठा देख कांग्रेसी भिड़े, हाथापाई, जाम

Uncategorized

फर्रुखाबादः सदर क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी लुईस खुर्शीद ने एसओ अमृतपुर सुरेंद्र सिंह सागर को बसपा कार्यालय में बैठे क्या देख लिया कि बबाल ही मचा दिया।

पार्टी सूत्रों से लुईस खुर्शीद को एसओ के बसपा कार्यालय में होने की सूचना मिली। लुईस खुर्शीद का एसओ अमृतपुर बसपा कार्यालय में बैठे देख पारा सातवें आसमान पर हो गया। फिर क्या था बसपाइयों व कांग्रेसियों में जमकर विवाद हुआ। मामला यहां तक बढ़ गया कि लुईस खुर्शीद ने समर्थकों के साथ भारी जाम लगा दिया और नारेबाजी कर एसओ के ट्रांसफर की मांग करने लगे। जाम की सूचना पर पहुंचे एसडीएम व सीओ ने कार्यवाही का आश्वासन देकर समझाबुझाकर जाम खुलवा दिया।

विदित है कि एसओ अमृतपुर सुरेंद्र सिंह सागर पूर्व में बीबीगंज चौकी पर तैनात रह चुके हैं। यहां पर उनके कुछ स्थानीय लोगों से पुराने संपर्क भी हैं। रविवार को उनकी ड्यूटी चेहल्लुम जुलूस में कर्बला में लगी थी। ड्यूटी समाप्त कर वह अपने पुराने संपर्कियों से भेंट करने के लिये बीबीगंज आ गये। मजे की बात है कि क्षेत्र में बसपा व कांग्रेस कार्यालय लगभग आमने सामने हैं। रास्ते में किसी ने दरोगा जी को आवाज दी तो वह रुक गये। पुरानी जान पहचान के नाते उनको चाय के लिय आमंत्रित किया तो वह बसपा कार्यालय में बैठ गये। उधर उनकी बीबीगंज तैनाती के समय से ही कुछ कांग्रेसी उनसे खुन्नस खाये थे। दरोगा जी को बसपा कार्यालय में बैठा देखकर कांग्रेसियों ने लुइस को सूचना दे दी। लुइस ने पहुंचते ही बवाल शुरू कर दिया।

कांग्रेस प्रत्याशी लुइस खुर्शीद ने बताया कि दरोगा अपने पुराने संबंधों के आधार पर बसपा के लिये प्रचार कर रहा था। यदि दरोगा के विरुद्ध कार्रवाई न हुई तो वह इस मामले को ऊपर तक ले जायेंगी।

निर्वाचन अधिकारी एके लाल ने बताया कि मामले की जांच एडीए व अपर पुलिस अधीक्षक कर रहे हैं। जांच के उपरांत कार्रवाई पर विचार किया जायेगा।