पढ़ाने गयी एनएकेपी की छात्रा लापता

Uncategorized

pranshi guptaफर्रुखाबाद: बीते दिन बच्चो को कोचिग पढाने गयी छात्रा अचानक गायब हो गयी| परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद जब कही पता नही चला तो कोतवाली पुलिस को जानकारी दी है| पुलिस मामले की जानकारी में जुट गयी है |
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नितगंजा दक्षिण निवासी ऊषा बाबू गुप्ता की पुत्री प्रांशी गुप्ता कोतवाली के पास ही गोपाल राजपूत के बच्चों को कोचिंग पढ़ाने गयी थी| लेकिन लौट कर घर नही पंहुची| परिजनों ने इंतजार के बाद उसकी तलाश शुरू की लेकिन उसका कही पता नही चला| वह एनएकेपी कालेज की छात्रा थी| रविवार को दोपहर बाद छात्रा की दादी शीलादेवी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है|