छोटे कद से परेशान महिला ने मायके में की आत्महत्या

Uncategorized

फर्रुखाबाद (नवाबगंज): थाना नवाबगंज के ग्राम करनपुर गंगतारा में अपने माँ बाप के पास रह रही शादी शुदा युवती ने छोटा कद होने से ससुराल वालों की उपेक्षा के चलते कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या कर ली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवती थाना क्षेत्र के गांव करनपुर गंगतारा निवासी 20 वर्षीय युवती की एक वर्ष पूर्व जनपद कांशीराम नगर में शादी हुई थी। उसका कद छोटा होने से ससुराल वालों ने उसकी उपेक्षा कर काफी दिनों से नहीं बुलाया था। विदा न होने से मायके में रह रही परेशान युवती ने क्षुब्ध होकर कीटनाशक दवा खा ली। परिजनों को जानकारी होने पर वे उसे अस्पताल लिए जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिये बिना ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया। एक अन्य घटना क्षेत्र के गांव रोशनाबाद में हुई। वहां 20 वर्षीय अविवाहित युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिये बगैर शव का दाह संस्कार कर दिया।