डीएम ने लगायी डीएसओ को फटकार, गैस एजेंसी मालिक के खिलाफ जांच के आदेश

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कस्बा कमालगंज निवासी सोनल पुत्र बागवान ने गैस न मिलने से परेशान होकर बुधवार को दोपहर जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय पहुंचा और हंगामा काटकर डीएसओ से भी अभद्रता कर दी। जिस पर उपभोक्ता को जिलाधिकारी कार्यालय लाया गया। जहां पर जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने जिला पूर्ति अधिकारी को जमकर लताड़ लगायी व गैस एजेंसी मालिक के खिलाफ जांच के आदेश दिये।

सोनल ने बताया कि वह गैस लेने के लिए कमालगंज स्थित सुशील श्रीवास्तव की मधु गैस एजेंसी पर गैस लेने जाता है। लेकिन उसे गैस न देकर कई महीनों से टरकाया जा रहा है। जिस बात से क्षुब्ध होकर सोनल आज डीएसओ कार्यालय शिकायत करने के लिए पहुंच गया और कार्यालयके अंदर जमकर हंगामा काटा। मामले की सूचना होने पर पहुंचे जिला पूर्ति अधिकारी आर एन चतुर्वेदी से भी अभद्रता कर दी। जैसे तैसे मामले को शांत कर मधु गैस एजेंसी के मालिक को बुलवाया गया।

मधू गैस एजेंसी के मालिक सुशील श्रीवास्तव ने बताया कि सोनल कमालगंज में मिठाई की दुकान चलाता है। हर महीने हम इसके यहां सिलेण्डर बेचते हैं। लेकिन यह सिलेण्डर लेने से मना कर देता है। जिसकी शिकायत भी मैने पूर्व में की थी। मामले की जांच प्रादेशिक प्रबंधक हाथरस सुशील ने की थी। आज भी इन्होंने गैस लेने से मना कर दिया। फिलहाल सोनल को अधिकारियों ने बैठा लिया और मामले को निबटाने का प्रयास किया जा रहा था। सोनल को जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी के कार्यालय में एडीएम राजकेश्वर, जिलापूर्ति अधिकारी आर एन चतुर्वेदी से वार्ता चल रही थी।

इसी दौरान जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी अपने कार्यालय आ धमके और उन्होंने जिलापूर्ति अधिकारी की जमकर क्लास लगायी व गैस एजेंसी मालिक के खिलाफ जांच के आदेश दिये।