बोले कानून मंत्री, पत्नी को भेजे नोटिस का दूंगा जवाब

Uncategorized

देश के केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने फर्रुखाबाद में आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पत्नी को मिले नोटिस पर कहा है कि वो चुनाव आयोग से बात करेंगे। खुर्शीद ने कहा कि आयोग से ये भी पूछेंगे कि क्या चुनाव प्रचार के दौरान जनता से कोई वादा नहीं कर सकते हैं?

खुर्शीद ने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई असंवैधानिक काम नहीं किया है। वो नोटिस का जवाब चुनाव आयोग को देंगे। गौरतलब है कि सलमान खुर्शीद ने दो दिन पहले पिछड़े मुस्लिम को कम से कम साढ़े आठ फीसदी कोटा दिए जाने की बात की थी। इसके बाद बीजेपी ने सलमान खुर्शीद के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की थी। बीजेपी की शिकायत पर चुनाव आयोग ने सलमान खुर्शीद की पत्नी लुई खुर्शीद को नोटिस भेजा।