5.81 लाख के साथ पकड़े दो आरोपियों को आयकर अधिकारियों ने छोड़ा

Uncategorized

फर्रुखाबादः शनिवार देर शाम वाहन चेकिंग के दौरान पांच लाख 81 हजार रुपयों के साथ पकड़े गये भड़ौसा निवासी दो व्यवसायियों को छोड़ दिया गया है। पांच लाख 23 हजार रुपये आयकर विभाग ने फिलहाल सीज कर लिये हैं। शेष रुपयों का बीजक दिखाये जाने के कारण वापस कर दिये गये।

विदित है कि शनिवार देर शाम जहानगंज थानाध्यक्ष ने कालीनदी तिराहे के पास एक आल्टो कार से आ रहे दो व्यवसायियों को पांच लाख 81 हजार रुपयों के साथ पकड़ लिया था। बाद में इनकम टैक्स अधिकारियों के पहुंचने पर पकड़े गये एक व्यवसायी इकबाल द्वारा 58 हजार रुपये का बीजक दिखाये जाने पर उसे रुपये वापस कर तत्काल छोड़ दिया गया। शेष बचे दूसरे व्यवसायी मोहम्मद दराज को भी आयकर अधिकारियों ने पूछताछ के उपरांत देर रात्रि छोड़ दिया। मोहम्मद दराज के पास से बरामद पांच लाख 23 हजार रुपये फिलहाल आयकर विभाग ने सीज कर लिये हैं। मोहम्मद दराज को इन रुपयों के सम्बन्ध में विवरण प्रस्तुत करने को कहा गया है।

जिस अल्टो वाहन से दोनो को पकड़ा गया था वह भी फिलहाल मूल कागज न होने के कारण थाना जहानगंज में रोक ली गयी है। मोहम्मद दराज ने बताया कि नगर मजिस्ट्रेट ने मूल कागज दिखाने पर वाहन छोड़ने का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने वाहन मेरठ से खरीदा था। कागज आज शाम तक आ जायेंगे।