शराब ठेका कर्मी को सिगरेट पिलाकर हजारों की नगदी व सामान उड़ाया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: त्यौहार आते आते जनपद में जहरखुरानियों के जाल का आकार भी बढ़ता जा रहा है। बसों व ट्रेनों में अब या तो सिगरेट  पिलाकर या उसके जहरीले धुएं से गिरोह के सदस्य यात्री को बेहोश करके माल उड़ा रहे हैं। ऐसी ही एक घटना में दिल्ली से आ रहे शराब ठेकाकर्मी को सिग्रेट में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया और उसके पास से हजारों की नगदी व मोबाइल इत्यादि उड़ा दिया।

जहरखुरानी का शिकार हुए विपिन पुत्र आदित्य पाल निवासी भटपुरा शमसाबाद ने बताया कि वह गुडगांव हरियाणा के एक देशी शराब के ठेके पर नौकरी करता है। दीवाली के चलते वह अपने घर भटपुरा आ रहा था। दिल्ली से एटा डिपो की बस संख्या यूपी 81ए एफ 1173 पर बैठकर वह आ रहा था। तभी उसके पड़ोस में एक अज्ञात व्यक्ति आकर बैठ गया और उसे सिग्रेट पीने के लिए दी। सिग्रेट पीने के बाद विपिन बेहोश हो गया तो गिरोह ने उसकी जेब में रखे 10 हजार रुपये, मोबाइल के अलावा अन्य सामान गायब कर दिये। बेहोश अवस्था में बस चालक सुखवीर सिंह व परिचालक मुनेन्द्र कुमार ने विपिन को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।