वाहन चेकिंग के दौरान भड़ौसा निवासी दो युवकों से 5 लाख 23 हजार बरामद

Uncategorized

फर्रुखाबादः आचार संहिता के चलते पुलिस प्रशासन प्रति दिन वाहन चेकिंग अभियान चला रहा है। जिसके मद्दे नजर आज जहानगंज थाने में चेकिंग के दौरान लोगों को पुलिस ने 5 लाख 23 हजार रुपये की नगदी सहित दबोच लिया।
आज देर शाम जहांनगंज थानाध्यक्ष फोर्स के साथ छिबरामऊ सीमा पर कालीनदी तिराहे के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी सामने से एक संदिग्ध अल्टो कार संख्या यूपी 85 पी 0450 को पुलिस ने रोककर बातचीत की। बातचीत के दौरान उसमें बैठे भडौसा जहानगंज निवासी मोहम्मद दराज व मोहम्मद इकबाल को शक होने पर गाड़ी से नीचे उतार लिया। दोनो युवक समाजवादी पार्टी के समर्थक बताये जा रहे हैं। पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली। तलाशी के दौरान गाड़ी के अंदर पुलिस को पांच लाख 23 हजार की नगदी बरामद हो गयी। जिस पर पुलिस ने दोनो युवकों को थाने में बिठा लिया व मामले की जानकारी नगर मजिस्टेट भगवानदीन व आयकर विभाग के अधिकारियों को दी। अधिकारियों ने थाने में जाकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार जांच के दौरान अगर नगदी ले जाने का कारण आचार संहिता के दायरे में आता है तो उक्त दोनो युवकों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

मैके पर पहुंचे नगर मजिस्ट्रेट/निर्वाचन अधिकारी विधानसभा क्षेत्र भोजपुर भगवान दीन ने बताया कि आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी गयी है। आयकर विभाग के नियमों के अनुसार कार्रवाई की जायेगी।