मुआवजे के लिए जाम लगा रही दलित विधवा को पुलिस ने धुना

Uncategorized

फर्रुखाबादः कुछ घंटे पूर्व हथियापुर के पास मार्ग दुर्घटना में 35 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र छोटेलाल की मौत हो गयी थी। जिसमें मुआवजे को लेकर परिजनों ने आवास विकास तिराहे पर जाम लगा दिया। मृतक की पत्नी प्रीतीदेवी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर वीके सिंह के सामने पुलिस कर्मियों पर जाम लगाने पर मारने पीटने का आरोप लगाया।

 

थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के रशीदपुर निवासी 35 वर्षीय मजदूर सुनील पुत्र छोटेलाल की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गयी व तुर्कीपुर निवासी 30 वर्षीय महिला सीमा पत्नी राजेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गये। सुनील सुबह टैक्सी द्वारा काम की तलाश में चौक पर आ रहा था। हथियापुर के पास एक मैजिक ने टैक्सी में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे सुनील की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक सुनील के चार बच्चे 8 वर्षीय मुस्कान, 9 वर्षीय प्रियंका, 6 वर्षीय करन, 5 वर्षीय अरविंद हैं।

मृतक सुनील की पत्नी प्रीती देवी ने परिजनों के साथ मुआवजे को लेकर आवास विकास तिराहे पर जाम लगा दिया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने बगैर किसी कार्यवाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंचे सीओ सिटी विनोद कुमार से मृतक की पत्नी प्रीती ने शिकायत की कि एक पुलिस अधिकारी ने मुझे घूसों से बहुत मारा। विधवा को पुलिस द्वारा मारा जाना परिजनों को रास नहीं आया। मौके पर एकत्रित सैकड़ों की संख्या में युवक व महिलायें पुलिस पर आक्रोशित हो गये। महिला की मांग थी कि मुझे मुआवजा दिलाया जाये। लेकिन मुआवजे में पुलिस ने दलित की विधवा को घूसे दे दिये। सीओ सिटी विनोद कुमार व कोतवाल कालूराम दोहरे ने किसी तरह से समझा बुझाकर मामला शांत किया व जाम खुलवाया।