प्रेम त्रिकोण में मृत युवक की आत्महत्या की आशंका

Uncategorized

फर्रुखाबादः बीते दिन भूसा मण्डी निवासी युवक विष्णु दुबे की हत्या की गुत्थी पुलिस सुलझाने में जुटी है पर अभी तक कोई विशेष साक्ष्य हाथ नहीं लगा है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्अ के आधार कहा जा रह है कि लगता है युवक ने आत्महत्या की है। फिलहाल एक जूता व्यवसायी से भी इस मामले में पूछातंछ चल रही है।

मृतक विष्णु के पिता नरेश दुबे ने बताया था कि मैं कचहरी में एडवोकेट प्रदीप कुमार मिश्रा के यहां मुन्शी का काम करता हूं। मेरे तीन पुत्र हैं जिसमें से लालू व राहुल जोकि दिल्ली में सर्विस करते हैं। बीच का पुत्र विष्णु प्राइवेट वाहन चलाने का काम करता था। बीते दिन तकरीबन शाम चार बजे घर से दो हजार रुपये लेकर यह कहकर गया कि गाड़ी लोन पर लेने के लिए कागज तैयार कराने जा रहा हूं। विष्णु जब लौटकर नहीं आया तो उसकी खोजबीन चालू की गयी।
सुबह तकरीबन 5 बजे मोहल्ले के किसी बच्चे ने घर पर आकर सूचना दी कि विष्णु का शव भखरामउ रेलवे क्रासिंग के निकट इण्डेन गैस एजेंसी के पीछे रेलवे ट्रेक पर पड़ा है। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। सूत्रों के अनुसार विष्णु का क्वार्टर नंबर 22, कांशीराम कालोनी (अंधेरी बाग लोको रोड) निवासी एक युवती मोनिका उर्फ विजय माला जोकि एक प्राइवेट स्कूल में अध्यापिका है, से प्रेम सम्बंध थे। लोको रोड निवासी पप्पू नाम के युवक से भी युवती के प्रेम प्रसंग की चर्चा है। पुलिस ने युवती के पिता राजपाल व भाई सोनू को हिरासत में ले लिया था। युवती मोनिका को हिरासत में लेकर महिला थाने भेज दिया था। मोनिका आज भी महिला थाना में है|
पुलिस के अनुसार युवक विष्णु दुबे की मौत ट्रेन से उतरते समय पैर फिसल जाने से या स्वयं आत्महत्या का प्रयास करने के दौरान हो सकती है| पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई है। विष्णु के शरीर पर डेढ़ दर्ज़न चोटों के निशान पाए गए है| मौत का कारण अत्यधिक् रक्तश्राव बातया गया  है| फ़िलहाल पुलिस ने इस सम्बन्ध में फतेहगढ़ निवासी एक जूता व्यवसायी से भी पूछताछ कर रही है|