यूपी:बाबू सिंह कुशवाहा के घर समेत 50 जगहों पर CBI छापा

Uncategorized

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व परिवार कल्याण मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा के घर एनआरएचएम घोटाला में सीबीआई ने छापा मारा है। आज सुबह सीबीआई के 6 अधिकारी लखनउ में कुशवाहा के किराए के घर में छापेमारी की है। कुशवाहा मौके पर नहीं मिले हैं। उनके परिवार के लोगों से सीबीआई पूछताछ कर रही है। कुल 50 जगहों पर छापेमारी की जा रही है। गौरतलब है कि बाबुसिंह कुशवाहा कल ही बीजेपी में शामिल हुए है। दिल्ली में भी कुछ जगह पर छापेमारी की जा रही है।

लखनऊ से आईबीएन7 संवाददाता के मुताबिक कुशवाहा सूबे की सरकार में परिवार कल्याण मंत्री थे और सोमवार को ही उन्होंने बीजेपी ज्वॉइन किया है। सीबीआई 15 जगहों पर छापा मारा है। इनमें एनआरएचएम घोटाले में शामिल कुछ ठेकेदार, अधिकारी शामिल हैं। जिनके घरों पर सीबीआई ने छापेमारी की है। आज सुबह जब सीबीआई के अधिकारी बाबूसिंह कुशवाहा के घर में छापेमारी की तो कुशवाहा घर में नहीं मिले। कुशवाहा के परिवार के लोगों से पूछताछ की जा रही है।