ब्लाक लिपिक व चतुर्थश्रेणी कर्मचारी में सिर फुटौव्वल

Uncategorized

फर्रुखाबादः  ब्लाक बढ़पुर में ब्लाक लिपिक धर्मेन्द्र कुमार के साथ चतुर्थश्रेणी कर्मचारी मनोज बाल्मीक का विवाद काफी दिनों से चल रहा है । जिसको लेकर आज दोनो आपस में भिड़ गये। दोनों ओर से जमकर कु्र्सियां चली। मारपीट में सफाईकर्मचारी का सर फट गया।

लिपिक धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि मनोज बाल्मीक ब्लाक में बहुत कम ही आता है। वह अपने किसी रिश्तेदार को काम करने के लिए भेजता है। जिसके सम्बन्ध में कई बार शिकायत की गयी व इसको चेतावनी दी गयी। लेकिन यह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। बीते 30 दिसम्बर को मनोज बाल्मीक से ब्लाक में लगे होर्डिंग हटाने के लिए कहा गया लेकिन लापरवाही करने में माहिर मनोज बाल्मीक ने होर्डिंग नहीं हटायी। जिस पर मैने किसी तरह से होर्डिंग हटवाया। जिस बात से मनोज से आज विवाद हुआ और मारपीट हो गयी। जिसमें मनोज बाल्मीक का सिर फट गया।

मनोज बाल्मीक ने बताया कि बाबू धर्मेन्द्र कुमार बेगार न करने के कारण मुझसे नाराज रहता है व आये दिन हमसे विवाद हो जाता है। आज मैं घर से खाना लेकर ब्लाक आया तो धर्मेन्द्र कुमार व बोरिंग टेक्नीशियन सुधीर हजेला मुझ पर किसी बात को लेकर गाली गलौज करने लगे। मना करने के बावजूद भी यह लोग नहीं माने। धर्मेन्द्र ने मेरे सिर पर कुर्सी मार दी। जिससे मेरा सिर फट गया। प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि मुझे मामले की जानकारी नहीं है। मै चुनाव डयूटी में था। विभाग की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं होगी। अगर उक्त लोग चाहें तो अपनी-अपनी तरफ से पुलिस में एफआईआर करा सकते हैं।