कमाऊ चार्ज छिनते ही सीएमओ के लिपिकों को याद आयी आचार संहिता

Uncategorized

फर्रुखाबाद: झोला छाप डाक्टरों के विरुद्ध प्रवर्तन अभियान में अनियमितताओं की शिकायते काफी समय से आ रही थीं। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. कमलेश कुमार ने संबंधित लिपिक ऋषि तिवारीसहित चार लिपकों के पटल परिवर्तन के आदेश कर दिये हैं। कमाऊ सीटों छिनते ही अभी तक चार्ज देख रहे  लिपिकों के समर्थन में कर्मचारी यूनियन ने सीएमओ को ज्ञापन दिया हैं।

विदित है कि मुख्य चिकित्साधिकारी कर्यालय में सबसे कमाऊ सीट झोला छाप डाक्टरों से संबंधित पटल को माना जाता है। इस सीट पर विगत काफी दिनों से चर्चित लिपिक ऋषि तिवारी कार्यरत हैं। झोला  छाप डाक्टरों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई को लेकर मीडिया में अनेक बार शिकायते आती रही हैं। इस परिस्थिति से खिन्न सीएमओ डा. कमलेश कुमार ने पटल परिवर्तन कर यह पटल एक अन्य लिपिक प्रदीप कुमार वर्मा को सौंप दिया है। सीएमओ के आदेश से भोलानाथ चतुर्वेदी, वसीम खां व डीएम शुक्ला के चार्ज प्रभावित हुए हैं। काफी समय से कमाऊ सीटों पर जमे इन लिपिकों का कर्मचारी यूनियन में खासा प्रभाव है। सीएमओ द्वारा पटल परिवर्तन के आदेश जारी करने के साथ ही मेडिकल एण्ड हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसियेशन की ओर से मुख्य चिकित्साधिकारी को आचार संहिता का हवाला देते हुए पटल परिवर्तन को वापस करने की मांग की है।