गृह कलह से तंग विवाहिता फांसी पर झूली

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद): गृह कलह से तंग विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंचे मायके वालों ने दहेज हत्या का अरोप लगाया। देर शाम तक पुलिस मौके के लिए रवाना नहीं हुई।

पड़ोसी जनपद कन्नौज के थाना गुरसहायगंज क्षेत्र के ग्राम हड़पापुर निवासी विद्यादेवी ने अपनी पुत्री रजनी की शादी कंपिल थाना क्षेत्र के गांव ग्राम महमूदपुर पट्टी सपाह निवासी सुनील के साथ करीब चार बर्ष पूर्व की थी। शादी के बाद पति पत्नी प्रेम पूर्वक रहने लगे। इस दौरान रजनी ने पांच माह पूर्व एक बच्ची को जन्म भी दिया। पिछले दो दिनों से मृतका व उसके ससुरालीजनो के बीच विवाद होता आ रहा था। मंगलवार को रजनी ने परिवार वालों के लिए सुबह खाना बनाया। इसके बाद जानवरों को चारा डालकर वह अपने लिए थाली में खाना लगाकर छत पर ले गई जहां उसने कुछ खाना खाया। इसके बाद बच्चे को जमींन पर बिठाकर उसने छत के कुंडे से लटक कर जान दे दी। उस समय तक परिवार के लोग कुछ नहीं समझ पाए। बच्चे की चीख सुनकर परिवार वालों ने जब छत पर जाकर देखा तो कमरे की कुंडी अंदर से बंद थी और रजनी फांसी के फंदे पर झूल रही थी।

यह द्रश्य देख रजनी के ससुरालीजनों के पैरों तले जमींन खिसक गयी। पहले तो ससुराल वालों ने मामले को छुपाने का प्रयास किया। गांव वालों को मामले की भनक लगते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। इसी दौरान गांव के लोगों ने मृतका के मायके वालों को सूचना दे दी। सूचना पाकर उसकी मां विद्यावती मौसा सियाराम, भाई राजू, चचेरा भाई कल्लू, चाचा शिवपाल व हरपाल सहित आधा दर्जन से अधिक मायके वाले मौके पर पहुंचे। बेटी का शव देखते ही विद्यावती का बुरा हाल हो गया। वह चीख चीख कर ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का अरोप मढ़ रही थी।

मृतका की मां की हालत को देख मौजूद रिश्तेदारों ने उसे समझाने का प्रयास किया। फिलहाल रिश्तेदारों की बात मानकर विद्यावती शांत हो गई। मृतका के मायके व ससुराल वालों ने पुलिस को सूचना नहीं दी। देर रात तक दोनों पक्षों में समझौते का प्रयास जारी रहा। हालांकि ग्रामीणों ने थाना पुलिस को मामले से अवगत भी करा दिया। लेकिन पुलिस मौके पर नहीं गई। इस सम्बन्ध में जब थानाध्यक्ष एके पांडेय से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि उन्हें कोई सूचना नहीं मिली है। फिलहाल मामले की जांच पड़ताल कराई जा रही है।