माल सहित दबोचा गया चोर

Uncategorized

फर्रुखाबादः शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कटरा बू अली खां अली निवासी निशांत साध पुत्र नरेश साध के गोदाम से चोरों ने हजारों का कपड़ा चोरी कर लिया था। नव वर्ष के आने से पहले ही चोरो ने पुलिस को एक और चुनती के साथ हैप्पी न्यू इयर कहा दिया था|

कपड़ा व्यवसायी निशांत साध ने बताया था कि उसके यहां कपड़े की छपाई का कार्य होता है। उसकी फर्म का नाम राज श्री प्रिंट है। जहां लाखों का कपड़ा भरा रहता है। रात में गोदाम बंद होने के बाद उसमें कोई भी कर्मचारी नहीं रहता है। बीते 31 दिसंबर की रात को चोरों ने राज श्री प्रिंट गोदाम में घुसकर तकरीबन 35 हजार रुपये का कपड़ा चोरी कर लिया था। सुबह जब निशान्त साध गोदाम पर पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला। निशांत ने इसकी सूचना शहर कोतवाली पुलिस को दी थी। मौके पर कोतवाल कालूराम दोहरे पुलिस बल के साथ पहुंचे थे व घटना की जांच पड़ताल भी की थी।

घूमना चौकी इंचार्ज हरनाथ सिंह यादव आज गस्त पर थे तभी कुछ युवक संदिग्ध अवस्ता में देखकर टोंका जिसपर तीन युवक मोनू निवासी दरियावगंज, शिवम पुत्र लालाराम निवासी नरकसा भाग गए| जीतू यादव पुत्र स्व० भारत सिंह को चौकी इंचार्ज ने माल सहित अंगूरीबाग़ में दबोच लिया| जीतू यादव ने बताया कि वह यह कपडे बेचने के लिए ले जा रहा थे हरनाथ सिंह चौकी इंचार्ज युवक को पकड़कर कोतवाली लाये| जहाँ पूंछ तांच के बाद पता चला कि 4 दिसंबर को कपडा छपाई कारखाने मुकेश साध के यहाँ लोहाई रोड पर 5 लाख का कपडा चोरी होने में जीतू यादव की अहम भूमिका है| पुलिस जीतू यादव से पूंछताछ कर रही है|