बसपा: शहर से उमर खां व अमृतपुर से महावीर राजपूत प्रत्याशी घोषित

Uncategorized

फर्रुखाबादः बहुजन समाज पार्टी के जोनल कोआर्डीनेटर के. के. गौतम ने रविवार को यहां एक शीतगृह में आयोजित बैठक के उपरांत बसपा के सदर क्षेत्र के प्रत्याशी के परिवर्तन की घोषणा कर दी तथा सिरोली में हुई बैठक में अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र से महावीर राजपूत का बसपा से टिकट घोषित कर दिया गया है।

चंद मिनट पूर्व हुई घोषणा के अनुसार अब फर्रुखाबाद सदर विधानसभा क्षेत्र से कमालगंज के पूर्व ब्लाक प्रमुख उमर खां प्रत्याशी होंगे। इससे पूर्व नागेंद्र शाक्य को प्रत्याशी घोषित किया गया था। श्री शाक्य को शुरू से ही एक कमजोर प्रत्याशी माना जा रहा था। उनके स्थान पर टिकट पाने के लिये कई खेमें सक्रिय थे। कुछ दिन पूर्व तक फिलहाल बसपा से निष्कासित चल रहे एक अन्य नाम को टिकट मिलने की चर्चा खूब उड़ी थी। परंतु रविवार को बसपा के जोनल क्वार्डिनेटर केके गौतम ने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए उमर खां को प्रत्याशी घोषित कर बसपा कार्यकर्ताओं को उनके चुनाव प्रचार में लगने के निर्देश दे दिये।

 

वहीं अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी में भी परिवर्तन की घोषणा सिरौली में हुई बैठक में कर दी गयी है। अभी तक बसपा की ओर से विधायक कुलदीम गंगवार को पार्टी प्रत्याशी घोषित थे। परंतु क्षेत्र में कुर्मी मतदाताओं की संख्या काफी कम होने के कारण उनका टिकट कटने की भी चर्चायें काफी समय से चल रही थीं। पार्टी के जोनल कोआर्डीनेटर के.के. गौतम ने सिरोली में हुई बैठक में अमृतपुर से महावीर राजपूत की टिकट की घोषणा कर दी है। अब अमृतपुर से महावीर राजपूत बसपा के प्रत्याशी होंगे।