घर के सामने पेशाब करने का विरोध करने पर महिला की गला दबाकर हत्या

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम आजादनगर भटपुरा में घर के सामने पेशाब करने का विरोध करने पर एक महिला को पड़ोसियों ने गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के मामले में महिला के भाई ने थाना पुलिस को तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने मौके पर जाकर हत्या जैसे संगीन मामले में महिला का बिना पोस्टमार्टम कराये ही फैसला करवा दिया और शव परिजनों को सौंप दिया।

sugra[bannergarden id=”8″]

घटना शनिवार सुबह लगभग 7 बजे की है। आजादनगर भटपुरा निवासी रईस मोहम्मद व जीशान की पत्नियां अशुआ व नजुआ घर के सामने पेशाब कर देने को लेकर गालियां दे रहीं थी। जिसका शुगरा पत्नी अमीन मोहम्मद ने विरोध किया। विरोध के साथ ही दोनो पक्षों में जमकर झगड़ा शुरू हो गया। झगडे के दौरान रईस मोहम्मद ने सुगरा की गला घोंटकर हत्या कर दी।

[bannergarden id=”11″]

मृतका के भाई शमशुल पुत्र वसीरुद्दीन ने थाना कमालगंज में बहन की गला दबाकर हत्या कर देने के मामले में नामजद तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने हत्या जैसे संगीन मामले में दोनो पक्षों का समझौता करा दिया। शव को बिना पोस्टमार्टम कराये ही परिजनों को सौंप दिया। थानाध्यक्ष कमालगंज महपत गौर ने बताया कि दोनो पक्षों ने रजामंदी से लिखित रूप से समझौता कर लिया। जिससे घटना की रिपोर्ट नहीं दर्ज की गयी।