तीन साल से अधिक से जमें 32 अधिकारियों पर तबादले की तलवार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसा जिला प्रशासन ने जनपद में तीन वर्ष या उससे अधिक से तैनात 32 अधिकारियों की सूची आयोग को भेज दी है।

विदित है कि निर्वाचन आयोग ने तीन वर्ष या उससे अधिक समय से जनपदों में तैनात अधिकारियों को हटाने की योजना बना रखी है। निर्वाचन आयोग ने जिला प्रशासन से ऐसे अधिकारियों की सूची मांगी थी जो जनपद में तीन वर्ष या उससे अधिक समय से जनपद में कार्यरत हैं। आयोग के निर्देशानुसार प्रशासन ने निर्वाचन आयोग को ऐसे 32 अधिकारियों की सूची भेजी है। विदित है कि जिला विकास अधिकारी, परियोजना अधिकारी डीआरडीए, कृषि रक्षा अधिकारी, उपनिदेशक कृषि प्रसार, अधिशासी अभियंता आरईएस, अधिशासी अभियंता सिंचाई सहित32 अधिकारी कई वर्षों से जनपद में कार्यरत हैं।