पुराना राग फिर अलाप गये परिवहन मंत्री

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अपने निजी कार्य से आये परिवहन मंत्री मानपाल सिंह ने वार्ता के दौरान पुराना राग अलापते हुए बताया कि जनपद को जल्द ही नई बसें उपलब्ध हो जायेंगीं। कानपुर वर्कशाप में 1000 बसें तैयार करवायी जा रहीं हैं।

वहीं उन्होंने बताया कि अब जनपद के वर्कशाप को भी माडर्न बनाया जायेगा। जिसके लिए जल्द ही काम शुरू करवा दिया जायेगा। वादे के मुताबिक उन्होंने कानपुर में नई बसों का निर्माण शुरू करवा दिया है। जल्द ही बसें तैयार हो जायेंगीं। वहीं उन्होंने बताया कि अप्रैल से स्मार्ट लाइसेंस बनने शुरू हो जायेंगे। जिसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस में कोई गड़बड़ी नहीं होगी। वहीं उन्होंने बताया कि रोडवेज बस के ड्राइवरों के स्मार्ट कार्ड बनवाये जा रहे है। योजना शुरू की जा चुकी है। 10 जिलों के ड्राइवरों को स्मार्ट कार्ड जारी कर दिये गये है। जिससे अब ड्राइवरों का पूरा वायोडाटा सहित उनके द्वारा की गयी घटनाओं को भी दर्ज किया जायेगा। जिससे कोई फर्जीवाड़ा नहीं हो पायेगा।