अजमेर की चादर और मन्नतो की आस पर टिकेट का अंतिम दौर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: एक मात्र टिकेट के लिए नेताओ की जी हजूरी के बाद अब नेताओ ने अजमेर शरीफ की चादर और देवी देवताओ के दरबार में हाजिरी के साथ मन्नत माँगना शुरू कर दिया है| वहीँ टिकेट काटने से बचाने के लिए एक नेता गंगाजी के किनारे बने भैरव मंदिर में माथा टेक शराब का चढ़ावा बोला|

जिन टिकेट पर दाव लगे है वो हैं भोजपुर, अमृतपुर और फर्रुखाबाद सदर| भाजपा और बसपा दोनों में ही ये घमासान परवान पर है| भाजपा के मेजर सुनील द्विवेदी और प्रांशु द्विवेदी पिछले तीन दिन से दिल्ली में डेरा डाले है| कल सुबह का सूरज किसको खुशखबरी दे इस फ़िराक में मन्नत बुल गयी है| नगर में समर्थक दिन भर मीडिया के दफ्तरों में फोन कर जानकारी हासिल करने में जुटे रहे| हाल यही कुछ बसपा का भी है| बसपा की तो तीन तीन सीटो पर दाव लगा है| यूं तो भोजपुर के वर्तमान घोषित प्रत्याशी महेश राठौर अपना पैर अंगद का मान रहे हैं मगर कुछ टिकेट के चाहने वाले कब्र खोदने में लगे है| दिन भर की चर्चा के बाद इस बात की पुष्ठी कोई नहीं कर पाया कि भोजपुर से उमर खान को टिकेट फाइनल हो गया| अलबत्ता उमर खान के फर्रुखाबाद सदर से सीट पक्की होने के दावे होते रहे| अलबत्ता एक खबर तो जरुर दमदार दिखी कि अमृतपुर से कुलदीप का टिकेट कट जाने के बाद आर पी डिग्री कॉलेज के प्रबन्धक के पति अश्वनी वर्मा टिकेट पा गए| वही कोकिला राजपूत की भी चर्चा जरुर घूमती दिखी| एक खबर ये आई कि भोजपुर से उमर खान और फर्रुखाबाद सदर से कोकिला राजपूत को टिकेट मिल गयी| मगर इस खबर पर कोई मुहर नहीं लग सकी|