एनसीसी शिविर:नाजुक कंधों ने सलीके से साधा एसएलआर का निशाना

Uncategorized

कायमगंज(फर्रुखाबाद):  नगर के शकुंतला देवी इण्टर कालेज में आयोजित 11 दिवसीय एनसीसी शिविर के तीसरे दिन सोमवार को सीएटीसी 4 यूपी गर्ल्स बटालियन कैंप में सैन्य अधिकारियों ने कैडेट्स को कंप्यूटर प्रशिक्षण के अलावा आधुनिक हथियारों का भी प्रशिक्षण दिया गया। किशोरियों ने अबला का तमगा किनारे रखकर एसएलआर जैसे अत्याधुनिक हथियारों को भी अपने नाजुक कंधों पर सलीके से निशाना साधा।

 

4 यूपी गर्ल्स बटालियन के एनसीसी कैडेट्स शिविर के तीसरे दिन फायरिंग, क्वार्टर गार्ड व लाइट मशीनगन का कैडेट्स को बारीकी से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण लेने में कैडेट्स का खासा उत्साह दिखा।

कैडेट्स को एसएलआर से गार्ड आफ आनर देने की विस्तृत जानकारी दी गई। टेंट पिचिंग के अलावा टेंट को खोलना बंद करना व बनाना सिखाया गया। अलग अलग विषयों पर कक्षाएं आयोजित की गई। फायरिंग क्वार्टर गार्ड व लाइट मशीन गन चलाने का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान सूबेदार हरिपाल सिंह, बीके दल्वी, सच्ची, रितु चावला सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।