‘…तो दलित बहू घर लाकर दिखायें राहुल गांधी’ : दलित पंचायत

FARRUKHABAD NEWS FEATURED Politics Uncategorized

जैसा कि सभी जानते हैं कि कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी जब भी किसी गांव खेड़ा के दौरे पर निकलते हैं, तो दलितों के घर जाकर उनके वहां रोटी खाना व सोना उनके लिए आम हो चला है। राहुल गांधी की इन्‍हीं बातों को चुनौती दी है राष्‍ट्रीय दलित पंचायत ने और कहा है कि अगर राहुल वाकई में दलितों के हितैषी हैं, तो दलित बहु घर लाकर दिखायें।

यह चुनौती राष्‍ट्रीय दलित पंचायत के अध्यक्ष इंद्रेश गजभिए ने राहुल गांधी पर चुनावी रणनीति के तहत खुद को दलित हितैषी दिखाने के लिये उनके घर जाकर खाना खाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर वह दलितों के सच्चे हितैषी हैं, तो दलितों के साथ महज रोटी का नहीं बल्कि दलित बेटी का रिश्ता निभाकर घर में दलित बहु लेकर आएं।

गजभिए ने कांग्रेस पर दलितों के साथ दगाबाजी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांगे्रस शुरू से ही दलितों को केवल वोट बैंक मानती आयी है और उसने अपनी राजनीति चलाने के लिये दलितों व सवर्णों के बीच दरार पैदा करने में उसने कोई कसर नहीं छोड़ी। धर्म के आधार पर आरक्षण के संबंध में पूछे जाने पर गजभिए ने कहा कि कांग्रेस एक बार फिर दलितों के अधिकारों के हनन की दिशा में कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक बार फिर धार्मिक तुष्टीकरण की नीति के तहत धर्म परिवर्तन कर इसाई व मुसलमान बने लोगों को दलितों के हिस्से में से आरक्षण दिलाने की साजिश में लगी हुई है।