कायमगंज(फर्रुखाबाद) : शुक्रवार को रूपयों से भरा थैला लूट कर भाग रहे बाइक सवार लुटेरे को व्यापारी नेताओं ने दबोच लिया। इस दौरान उसका एक साथी बाइक लेकर फरार हो गया। दबोचे गए लुटेरे की पिटाई करने के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर साथियों की तलाश में छापा मारा, परंतु अभी पुलिस उसके साथियों की तलाश कर रही है।
मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के गांव टीका नगला बरौन निवासी फतेहचन्द्र तहसील में लेखपाल पद पर तैनात है। वह शुक्रवार को दोपहर करीब 2 बजे सेण्ट्रल बैंक से 17 हजार रूपये निकाल कर घर जा रहा था। शिवाजी मूर्ति के निकट वह एक रेडीमेड की दुकान से बच्चों के लिए कपड़े खरीदने लगा। इसी दौरान बाइक सवार दो लुटेरे आये और रूपयों से भरा थैला लूटकर पृथ्वीदरवाजा की तरफ भाग खड़े हुए। उधर से आ रहे व्यापार मंडल के महासचिव मनोज कौशल व उनके साथियों ने जब चीख पुकार व शोर शराबा सुना तो श्री कौशल अपने साथी पवन गुप्ता, उमेश गुप्ता व बबलू के साथ बाइकों से लुटेरों का पीछा करना शुरू कर दिया। कुछ दूरी पर जाकर व्यापारी नेताओं ने लूटे गए रूपयों से भरे थैला पकड़े एक लुटेरे को बाइक से नीचे गिरा लिया। जबकि बाइक चला रहा उसका साथी बाइक लेकर फरार हो गया। इस दौरान व्यापारी नेताओं व मौजूद भीड़ ने लुटेरे की लातघंूसों व जूता चप्पलों से जमकर धुनाई की। मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे एसएसआई जगदीश चन्द्र तिवारी ने लुटेरे को अपनी गिरफ्त में लेकर उससे पूछताछ की। उसने बताया कि वह पड़ोसी जनपद एटा के थाना नयागांव क्षेत्र के गांव रजपुरा निवासी देशराज का बेटा गुड्डू है। फरार हुए साथी का नाम मोहनलाल बताया। कोतवाली पुलिस ने मोहनलाल व उसके अन्य साथियों की तलाश में गुड्डू की निशानदेही पर छापा मारा। फिलहाल पुलिस को उसके साथी नहीं मिले। घटना के मामले में लेखपाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने देर रात तक मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।