बोर्ड परीक्षा से पूर्व पांच चरणों में होंगे यूपी चुनाव

Uncategorized

चुनाव आयोग ने उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव पांच चरणों में 3 से 23 फरवरी के बीच कराने का कार्यक्रम तय कर लिया है। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की तारीखें नहीं बढ़ाए जाने के चलते आयोग को फरवरी के पहले सप्ताह से ही चुनाव का कार्यक्रम बनाना पड़ा है। सूत्रों के अनुसार, यूपी विधानसभा के चुनाव 3, 8, 13, 18 और 23 फरवरी को पांच चरणों में कराए जाएंगे।

उत्तरप्रदेश समेत पांच सूबों के चुनाव कार्यक्रम का ऐलान चुनाव आयोग आज कर सकता है। सियासी तौर पर अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री मायावती चुनाव अप्रैल में चाह रही थीं। इसके लिए उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं को वजह भी बताया था। उत्तरप्रदेश बोर्ड ने भी परीक्षाओं की तिथि एक मार्च घोषित कर मायावती की दलील को और पुख्ता कर दिया था। वहीं कांग्रेस भी राहुल गांधी की उत्तर प्रदेश में रैलियों से बने माहौल की रफ्तार के साथ बुनकरों को पैकेज देने से लेकर आज रात अल्पसंख्यकों को आरक्षण देने का सियासी फायदा उठाने में देर करने का जोखिम नहीं उठाना चाहती है। बुंदलेखंड पैकेज के कथित दुरुपयोग से लेकर मनरेगा और एनआरएचएम पर राज्य की मायावती सरकार की घेरेबंदी में जुटे राहुल गांधी की पकड़ का भी फायदा कांग्रेस जल्द उठाना चाहती है।