फांसी पर झूले कैदी की बेबा दरोगा व जेल प्रशासन के खिलाफ अनशन पर

Uncategorized

kaidi anshanफर्रुखाबाद: जिला जेल में नशीले पदार्थ में बंद किये गये टैक्सी चालक की फांसी लगने से मौत हो गयी| मृतक की पत्नी ने दरोगा से लेकर जेल के अधिकारियो व बंदी रक्षको पर कार्यवाही हेतु आमरण अनशन की शुरुआत कर दी|
विदित हो की शहर कोतवाली के मोहल्ला गंगा नगर निवासी टैक्सी चालक संजय सिंह को शहर कोतवाली के दरोगा सुनील कुमार सिंह ने बीते 25 मई को नशीला पदार्थ रखने के आरोप में जेल भेज दिया था| वही संजय की पत्नी लक्ष्मी देवी ने आरोप लगाया है की दरोगा सुनील ने टैम्पो की बसूली के रुपये ना देने पर उसके पति को दो दिन तक बंद रखा और जमकर पिटा भी| वही दो दिन के बाद 27 मई को जब संजय का भाई संजीत सिंह जिला जेल में उससे मिलने गया तो जानकारी हुई की बीमारी के कारण संजय को लोहिया अस्पताल भेजा गया है| महिला ने यह भी आरोप लगाया की दरोगा सुनील की करतूतों का पर्दा फ़ास ना हो सके इस वजह से जेल के तत्कालीन अधीक्षक कैलाश चन्द्र व सिपाही दिलीप कुमार दीक्षित ने उसे खूब प्रताड़ित किया|महिला ने कहा की पंचनामा पर जबरदस्ती हस्ताक्षर करा लिए गये,और पोस्मार्टम में भी खेल किया गया|
मृत कैदी की बेबा लक्ष्मी देवी न्याय पाने की आस म जिला मुख्यालय पर अपने बच्चो के साथ अनशन पर बैठ गयी है|