लोकपाल बिल की आलोचना के लिए खुर्शीद ने भाजपा को लताड़ा

Uncategorized

नई दिल्ली| लोकपाल विधेयक की आलोचना कर रही प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने बुधवार को आड़े हाथों लिया| खुर्शीद ने कहा कि भाजपा लोकपाल विधेयक को देखे बगैर उसकी आलोचना कर रही है|

खुर्शीद ने संसद भवन के बाहर संवाददाताओं से कहा, “क्या भाजपा ने विधेयक को देखा है? विधेयक को देखे बगैर वे इसे जनता के साथ धोखा बता रहे हैं। पहले विधयक पर नजर डालिए, फिर बात कीजिए।”

खुर्शीद ने कहा, “क्या हम दूसरों की सलाह पर काम कर रहे हैं? हम खुद संवेदनशील हैं, हमें स्वयंसेवी संगठनों सहित विभिन्न संगठनों से सुझाव प्राप्त हुए हैं। जो सुझाव उचित लगे, उन्हें मंगलवार शाम मंत्रिमंडल द्वारा मंजूर किए गए लोकपाल विधेयक में शामिल किया गया है।”

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की टीम की ओर स्पष्ट इशारा करते हुए खुर्शीद ने कहा, “यदि वे (लोकपाल विधेयक में शामिल किए जा रहे अपने सुझावों के लिए) श्रेय नहीं लेना चाहते तो हम उन्हें इसके लिए मजबूर नहीं कर सकते।”