युवा मंडल कार्यक्रम का एएसपी ने किया शुभारम्भ

Uncategorized

फर्रुखाबाद: युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय के द्वारा आज स्थानीय नेहरु युवा केंद्र द्वारा आज १० दिवसीय युवा मंडल आदान प्रदान कार्यक्रम घटिया घाट रोड स्थित एक गेस्ट हॉउस में किया गया जिसका शुभारम्भ अपर पुलिस अधीक्षक बी के मिश्रा ने स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माला डालकर किया|

अपर पुलिस अधीक्षक ने बीकानेर, राजस्थान जनपद से आये २० प्रतिभागियों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया| अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बीकानेर जनपद से आये प्रतिभागियों का फर्रुखाबाद जनपद में स्वागत है| नेहरु युवा केंद्र के द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम अतियंत ही उच्च कोटि का है राजस्थान की संस्कृति व उत्तर प्रदेश की संस्कृति से प्रतिभागियों का आदान प्रदान का प्रतीक विभिन्न सांस्कृतिक प्रदेशो में परस्पर सीखने की एकरूपता होगी|

जिला युवा समन्यवक श्री अनवर वारसी ने १० दिवसीय युवा मंडल आदान प्रदान कार्यक्रम की रूप रेखा एवं तिथिवार प्रतिभागियों के भ्रमण कार्यक्रम पर चर्चा की और कहा की यहाँ २० प्रतिभागी विभिन्न युवा मंडलों में जाकर संस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से अपनी संस्कृति का परिचय देंगे|

इस अवसर पर आनंद विक्रम सिंह, अजय कुमार, जितेन्द्र सिंह, अर्जुन वर्मा, माधुरी सिंह, सुरेश चन्द्र कुमुद, प्रधान अजय कटियार आदि लोग मौजूद रहे|