वोटरशिप पेंशन कानून बनाने को जुलूस निकाल किया प्रदर्शन

Uncategorized

फर्रुखाबाद। वोटर्स पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने  नगर के मुख्य मार्ग से एक रोड शो निकाला। जिसमें सैकड़ों की संख्या में हाथों में डन्डा लिए महिलायें व पुरुषों ने जमकर नारेबाजी की।

वोटर्स पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेश सक्सेना ने कहा कि देश की संसद में महात्मागांधी एवं अन्य 137 सांसदों की 122 प्रष्ठियां ऐतिहासिक वोटरशिप याचिका सन 2006 से दायर है। जिसमें देश के प्रत्येक वोटर को देश की सकल घरेलू उत्पाद में प्रत्येक की औसत आय की आधी रकम सीधे उसके बैंक खाते में कैश कार्ड के माध्यम से भिजवाने की मांग की गयी थी। जिससे देश के प्रत्येक वोटर को अपना निजी विकास करने का अवसर मिल सके।
देश की समृद्वि व विकास में वह समग्र रूप से भागीदार बन सकें। जिसकी मांग को लेकर वोटर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज शहर में सैकड़ों की तादाद में लाठी डन्डे लेकर जुलूस निकाला। जिसमें महिलाओं ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। वोटर्स पार्टी के कार्यकर्ता टाउनहाल से कचहरी तक पदयात्रा करते हुए पहुंचे। जहां मुख्य अतिथि मोहन सिहं अम्बाड़ी पूर्व विधायक इटावा व विशिष्ट अतिथि अरुण कुमार बौद्ध कन्नौज ने जनसभा को संबोधित किया।

पार्टी नेता जनसभा करने के बाद कानून मंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपेंगे।