जल्द छंटेगा कोहरा: 22 के पहले की जा सकती है चुनाव की घोषणा

Uncategorized

विधानसभा चुनाव की तिथियों पर छाया कोहरा जल्द ही छंटने के आसार हैं। सूत्रों के अनुसार 22 दिसंबर के पहले किसी भी समय चुनाव की घोषणा की जा सकती है। इसे देखते हुए सरकार ने जहां अपने जरूरी काम जल्द निपटाने शुरू कर दिए हैं, वहीं प्रदेश में चुनाव आयोग से जुड़े अधिकारियों ने अपने काम को और गति प्रदान की है।

प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी उमेश सिन्हा के दिल्ली दौरे से भी इन चर्चाओं को बल मिला कि आयोग कभी भी चुनाव की घोषणा कर सकता है। प्रदेश सरकार भी ऐसा ही मानकर चल रही है। रविवार को मुख्यमंत्री मायावती ने भी सूत्रों का हवाला देते हुए दो-तीन दिन में ही चुनाव घोषणा की बात कही थी, जिसमें एक दिन गुजर गया है। उनके बयान के बाद जल्द अधिसूचना लागू होने की संभावना से शासन के अधिकारियों में सक्रियता बढ़ गई है।

सूत्रों के अनुसार प्रमुख सचिवों से कह गया है कि वे अपने यहां के सभी छोटे-मोटे कामों का भी प्रस्ताव बनाकर भेजवा दें ताकि आननफानन उन्हें कैबिनेट बाई सर्कुलेशन के जरिए मंजूरी दिलाई जा सके। अधिकारियों के अनुसार कैबिनेट बाई सर्कुलेशन मंगलवार को हो सकती है। इसमें जो प्रस्ताव पारित किए जाने हैं उनमें राज्यकर्मियों-शिक्षकों की कुछ मांगे, महिला कल्याण विभाग के प्रस्ताव व अंबेडकर ग्रामों से संबंधित कुछ मामले विशेष तौर पर रखे जाने हैं। इस बीच मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में भी काम की गति तेज हो गई है। आयोग 23 को लखनऊ में कार्यशाला का आयोजन करने जा रहा है जिसमें सभी चुनाव में सभी विभागों में सामंजस्य के तरीके को अंतिम रूप दिया जाएगा। सोमवार को देर तक मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय खुला रहा और काम निपटाये जाते रहे। जिलों को भी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार रहने के लिए कह दिया गया है।