अटैची मार गिरोह ने नगदी जेवरात पर किया हाँथ साफ़

Uncategorized

फर्रुखाबाद: आयेदिन चोरी लूटपाट की घटनाएं बदस्तूर जारी हैं| जिससे सफ़र करने वालों यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना उठाना पड़ रहा है| पति के साथ मायके जा रही महिला की अटैची का लॉक तोड़कर चोरों ने कीमती जेवरात एवं नगदी उड़ा दी।

जनपद इलाहाबाद के कस्बा नैनी की एडीए कालोनी निवासी गीता देवी पति रामबाबू कुरील के साथ मायके कन्नौज जा रही थी। वह लोग ग्वालियर से मध्य प्रदेश परिवहन निगम की बस एमपी 30 एफ 0107 में बैठे। बेवर बस स्टेशन पर दंपती उतरे। हेल्पर रामखिलावन शर्मा निवासी श्योग जनपद दतियां मध्यप्रदेश ने बस की डिग्गी से अटैची निकालकर रामबाबू कुरील को दी तो वे चौंक गये। अटैची का लॉक टूटा था। अंदर रखी सोने की चेन, मंगलसूत्र, पायलें, चार हजार रुपये, डायरी, एटीएम कार्ड आदि गायब था।

रामबाबू आईटीआई मिर्जापुर में अनुदेशक हैं। उन्होंने हेल्पर पर चोरी का आरोप लगाया। बस ग्वालियर से बरेली जा रही थी, इससे गीता भी पति के साथ बस में बैठकर फर्रुखाबाद आ गयीं। उन्होंने शहर कोतवाली में चोरी की सूचना दी। पुलिस बस परिचालक विजेंद्र सिंह राना व हेल्पर रामखिलौना शर्मा से पूछताछ कर रही है।

गीता देवी ने आरोप लगाया कि बस की डिग्गी में अटैची रखे जाते समय लाक ठीक से लगे थे। रास्ते में ही कहीं चोरी की गयी। विदित है कि गत माह भी बसों से अटैची से जेवरात चोरी होने व यात्रियों की जेबें काटी जाने की घटनाएं हुई थीं। प्रभारी निरीक्षक कालूराम दोहरे ने बताया कि घटनास्थल ग्वालियर से बेवर के बीच है। मामले की जांच की जा रही है|