किक मारता रहा पुलिस वाला और लुट गया व्‍यापारी

Uncategorized

दिल्ली : बदमाशों ने एक गारमेंट व्यवसायी से 20 लाख रुपये लूट लिए। हैरत की बात है वारदात बिल्लुकुल गीता कॉलोनी पुलिस स्टेशन के करीब हुई । दुखद पहलू यह है कि व्यापारी विकलांग है जब उन्होंने इत्तेफाक से टकराए पुलिस वाले से बदमाशों का पीछा करने को कहा, तो उसकी बाइक स्टार्ट नहीं हुई।

गारमेंट व्यवसायी गगन कपूर अपने घर से बैग में 20 लाख रुपये कैश और पांच लाख रुपये का डीडी लेकर स्कूटर से गांधी नगर के लिए निकले थे। उन्हें अपनी फैक्टरी में एक पार्टी को पेमेंट करना थी। गगन अभी गीता कॉलोनी पुलिस स्टेशन के सामने पहुंचे ही थे कि बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। इन दोनों ने हेलमेट पहन रखा था।

लुटेरों में से एक ने चाकू निकाला और दूसरे ने गगन को गन प्वाइंट पर ले लिया। इसके बाद उनसे नगदी से भरा बैग छीनकर लुटेरे फरार हो गये। इसी बीच बाइक से एक कांस्टेबल वहां पहुंचा। गगन ने आपबीती सुनाते हुए इस कांस्टेबल से लुटेरों का पीछा करने को कहा, लेकिन उसकी बाइक स्टार्ट ही नहीं हुई। इस बीच, बदमाश फरार हो गए।

गगन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि चंदर नगर में रहने वाले गगन कपूर की गांधी नगर, सुभाष रोड पर रेडीमेड गारमेंट फैक्टरी है। पूर्वी जिला अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आसिफ अली ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। गीता कॉलोनी थाने और पुलिसकर्मी के सामने हुई 20 लाख की लूट की वारदात से इलाके के कारोबारी खासे नाराज हैं।

कारोबारी पुलिसकर्मी पर जानबूझकर बदमाशों का पीछा न करने का आरोप लगा रहे हैं। पीड़ित गगन कपूर के मुताबिक, वारदात के समय मौके पर आए पुलिसकर्मी के पास कोई हथियार नहीं था। बदमाशों के फरार होने के बाद ही पुलिसकर्मी की बाइक स्टार्ट हुई। गगन के साथ मौजूद एक अन्य कारोबारी ने बताया कि पुलिसकर्मियों से हर शख्स हिफाजत की उम्मीद करता है, लेकिन वारदात के बाद लोगों का भरोसा पुलिसकर्मियों से कम हो जाएगा।