टीईटी: परिणाम में संशोधन को पहली के बाद नहीं होगी सुनवाई

Uncategorized

शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) परिणाम में जिन अभ्यर्थियों को संशोधन कराना हो वे पहली जनवरी तक आवेदन कर दें। जिन अभ्यर्थियों को सवालों के साथ रिजल्ट तैयार करने, नंबर चढ़ाने, वेबसाइट पर विवरण दर्ज करने या दोबारा परिणाम संशोधन में खामियां लग रही हों, तत्काल उत्तर पत्रक के साथ आवेदन करें। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद रविवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इसके लिए आवेदन भी जारी कर दिया है। बोर्ड ने आवेदन में साफ कर दिया है कि एक जनवरी 2012 शाम पांच बजे के बाद इस संदर्भ में कोई आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इस दौरान जो आपत्तियां मिलेंगी, उनका निस्तारण किया जाएगा।

अभ्यर्थियों को सादे कागज पर आवेदन करना होगा जिस पर नाम, पिता का नाम, श्रेणी, आवेदन पत्र का क्रमांक, उत्तर पत्रक का सीरिज कोड और संख्या तथा परीक्षा केंद्र का नाम लिखना होगा। उत्तर पत्रक और प्रवेश पत्र की छायाप्रति और एक रंगीन फोटो भी साथ में लगानी होगी। सचिव प्रभा त्रिपाठी ने बताया कि आवेदन पत्र के साथ सचिव माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश इलाहाबाद के पदनाम से तथा बैंक ऑफ बड़ौदा, पीडी टंडन रोड के पक्ष में देय सौ रुपये का एक ड्राफ्ट भी लगा होना चाहिए। ड्राफ्ट न होने पर उसी बैंक में परिषद के खाते में नगद राशि जमा कर उसकी मूल रसीद आवेदन पत्र के साथ लगाई जा सकती है।