फर्जी टोकन को लेकर किसानों का चीनी मिल में हंगामा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: (कायमगंज)|| फर्जी टोकन से गन्ना तौलाने के आरोप को लेकर किसानों और भाकियू कार्यकर्ताओं ने चीनी मिल में जमकर हंगामा काटा। भाकियू नेताओं ने चेतावनी दी कि चीनी मिल ने अपना रवैया न सुधारा तो किसान यूनियन धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो जायेगी। किसानों और मिल के सुरक्षा कर्मियों के बीच हुए विवाद के चलते मिल में गन्ना तौलाई का कार्य करीब आधा घंटे तक प्रभावित रहा।

विकास खण्ड कायमगंज क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ा निवासी शिवपाल सिंह दो ट्रैक्टर गन्ना लेकर चीनी मिल आये हुए थे। चीनी मिल के गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने गन्ने से लदी एक ट्रैक्टर ट्राली को अंदर कर दिया। जबकि दूसरी ट्रैक्टर ट्राली के टोकन को फर्जी करार देते हुए चूना डालकर उसे रोक दिया। इस मामले की जानकारी गन्ना किसान शिवपाल सिंह ने अन्य किसानों को दी।

जानकारी होने पर बड़ी संख्या में गन्ना किसान मौके पर पहुंच गये और गार्ड के आरोप को निराधार बताते हुए किसानों के उत्पीड़न का आरोप लगाया। गन्ना मिल में आये भारतीय किसन यूनियन के महासचिव लक्ष्मीशंकर जोशी व लेबर पार्टी के प्रदेश प्रचार मंत्री राकेश सिंह धनगर मौके पर पहुंच गये और किसानों का पक्ष लेते हुए पहले तो गार्ड शैलेन्द्र को जमकर हड़काया तथा गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली को अंदर भेजने का प्रयास किया।

गार्ड ने यह कहकर ट्रैक्टर ट्राली को अंदर जाने से फिर रोक दिया कि शिवपाल सिंह के पास तीन पर्ची और तीन टोकन थे। उन्होंने गन्ने से लदी एक ट्रैक्टर ट्राली का गन्ना उतारकर पहले से खड़ी दो ट्रैक्टर ट्रालियों के ऊपर तीसरी ट्रैक्टर ट्राली का गन्ना लाद दिया। उसने बताया कि टोकन पूरी तरह फर्जी है। किसी कीमत पर उसे अंदर नहीं जाने दिया जायेगा।

इसको लेकर किसान यूनियन के नेताओं व किसानों ने मिल परिसर में हंगामा काटना शुरू कर दिया। करीब 20 मिनट तक चले हंगामें के कारण तौलाई कार्य आधा घंटे तक प्रभावित रहा। भाकियू महासचिव लक्ष्मीशंकर जोशी ने कहा कि चीनी मिल में भारी अनियमितताएं व्याप्त हैं। यदि चीनी मिल की कार्यशैली में सुधार न हुआ तो किसान यूनियन धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो जायेगी।