राहुल गाँधी के फर्रुखाबाद दौरे पर कोहरे का साया….LIVE

EDITORIALS

फर्रुखाबाद: राहुल गाँधी के उत्तर प्रदेश दौरे के दूसरे चरण में 16/11/2011 को फर्रुखाबाद और कन्नौज में जनसभाए होनी है| राहुल गाँधी की फर्रुखाबाद में पहली जनसभा जो 9 बजे शुरू होनी थी तय समय से शुरू नहीं हो सकी| राहुल की जनसभा पर कोहरे का साया छा गया| जनसभा स्थल पर सुबह 11 बजे तक कांग्रेस कार्यकर्ताओ के अलावा आम जनता बहुत ही सीमित संख्या में नजर आ आई|

कायमगंज में टिकेट की दावेदार उर्मिला गौतम सभा में तबज्जो न दिए जाने पर विरोध करने पहुची-
*सुबह 11 बजे: राहुल गाँधी फतेहगढ़ के पी डब्लू डी गेस्ट में रुके थे| कायमगंज विधानसभा से टिकेट की दावेदार उर्मिला गौतम जो कायमगंज विधानसभा की टिकेट की दावेदार भी है उन्हें कल कायमगंज में हुई जनसभा में तबज्जो न दिए जाने पर अपना विरोध दर्ज कराने डाक बंगले पहुच गयी| उर्मिला गौतम का कहना है कि कायमगंज की जनसभा में उर्मिला गौतम ने राहुल की जनसभा के लिए भारी भीड़ का इंतजाम किया जबकि टिकेट की दूसरी दावेदार शकुंतला गौतम ने भीड़ जुटाने की जगह सलमान और लुईस खुर्शीद की परिक्रमा कर करके राहुल के मंच पर जगह बना ली| उर्मिला का कहना है कि अगर जनता की सेवा की जगह सलमान और लुईस की सेवा से टिकेट मिलने का उन्हें पता होता तो कल कायमगंज की राहुल की जनसभा में खाली कुर्सियां ही नजर आती|