फर्रुखाबाद: राहुल गांधी के विश्राम स्थल लोक निर्माण विभाग के फतेहगढ़ स्थित निरीक्षण भवन के बाहर कांग्रेस से कायमगंज की टिकट के दो दावेदार आपस में ही भिड़ गए| एक ओर जहा उर्मिला गौतम व उनके समर्थक मंच पर जगह न मिलने को लेकर नाराजगी व्यक्त कर रहे थे वहीं कोरी समाज का प्रतिनिधित्व कर रहे आरबी सिंह व उनके समर्थक भी अपनी उपेक्षा का रोना लेकर आपस में ही भिड़ गए|
विदित है कि गुरूवार को कायमगंज में हुयी जनसभा के दौरान राहुल के मंच पर सलमान खुर्शीद की करीबी और कायमगंज विधान सभा क्षेत्र से टिकट की दावेदार शकुन्तला देवी को मंच पर प्रमुखता से स्थान दिया गया| शकुन्तला की मंच पर मौजूदगी ने उनका टिकट लगभग पक्का हो जाने की पुष्टि कर दी| औपचारिक घोषणा से पूर्व ही एक दावेदार का टिकट सुनिश्चित होते देख दूसरे दावेदारों में गुरूवार से ही रोष व्याप्त है|
उर्मिला गौतम के समर्थकों ने तो जन सभा के दौरान ही अपनी नाराजगी व्यक्त करने से नहीं चूके| शुक्रवार को फर्रुखाबाद क्रिश्चियन कालेज मैदान पर जन सभा प्रारम्भ होने से पूर्व राहुल गांधी से मिलने उर्मिला समर्थक फतेहगढ़ स्थित निरीक्षण भवन जा धमके| निरीक्षण भवन के बंद गेट के बाहर लगी कांग्रेसियों की भीड़ के बीच उर्मिला व उनके समर्थक अपना रोष व्यक्त्त ही कर रहे थे कि इसी दौरान कोरी समाज का प्रतिनिधित्व कर रहे आरबी सिंह व उनके समर्थक मीडिया के सामने मौक़ा हाँथ से जाते देख उखड़ गए|
दोनों दावेदारों व उनके समर्थकों के बीच स्थित नोकझोंक से आगे बढ़कर विवाद तक पहुँच गयी| आरबी सिंह ने मीडिया से कहा कि यदि उनको टिकट न मिला तो कोरी समाज कानपुर मंडल के अंतर्गत आने वाली समस्त ३१ विधान सभा क्षेत्रों में अपना प्रत्याशी उतारकर अपना विरोध दर्ज कराएगा| उर्मिला गौतम ने भी विद्रोह की धमकी दे डाली।
उन्होंने सलमान खुर्शीद पर भी निशाना लगाते हुए कहा कि संसदीय क्षेत्र में कोरी समाज के मतों का भी सहयोग सलमान खुर्शीद को एमपी बनाने में रहा है|