लुईस ने लगाया प्रशासन पर राहुल की सभा में आ रहे कांग्रेसियों की बसें रोकने का आरोप

Uncategorized

फर्रुखाबाद। शुक्रवार को प्रातः 9 बजे से प्रस्तावित राहुलगांधी की सभा स्थल क्रिश्चियन कालेज ग्रांउड पर भीड़ न होने के कारण राहुलगांधी को निरीक्षण भवन में घंटों इंतजार करना पड़ा। लगभग साढ़े 12 बजे राहुलगांधी जब सभा स्थल पर पहुंचे तब भी भीड़ काफी कम थी। राहुल के सामने इज्जत बचाने को लुईस खुर्शीद को मंच से कहना पड़ा कि राहुल की सभा में लोगों को ला रही बसों को प्रशासन द्वारा यहां वहां रोक लिये जाने के कारण लोग राहुल की सभा तक नहीं पहुंच सके।
राहुल के पहुंचने के बाद जब सलमान और लुईस ने स्थानीय कांग्रेसियों की क्लास लगायी तब कहीं जाकर आनन फानन में सिटी पब्लिक स्कूल, शीतला जूनियर हाईस्कूल और इकरा कम्प्यूटर सेन्टर से छात्रों को बुलवाने के लिए हरकारे दौड़ाये गये। इसी प्रकार शहर के जरदोजी कारखानेदारों की मदद से कारीगरों को भीड़ बढ़ाने के लिए सभा स्थल पर बुलवाया गया।