मैं जिसके पीछे पड़ जाता हूं, छोड़ता नहीं: राहुल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: “मैं जिसके पीछे पड़ जाता हूं, उसे छोड़ता नहीं” यह धमकी नहीं फर्रुखाबाद के कायमगंज में आयोजित जनसभा के दौरान राहुत गांधी द्वारा दिये गये बयान का हिस्सा है। सभा के दौरान राहुल ने कहा कि उनके दिमाग में जो चीज एक बार घुस जाये वह निकलती नहीं है, और वह एक बार जिसके पीछे पड़ जायें, उसे छोड़ते नहीं हैं।

उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण के अपने दौरे के दौरान राहुत गांधी ने यहां कायमगंज में आयोजित जनसभा के दौरान कहा कि उनके दिमाग में जो चीज एक बार घुस जाये वह कभी निकलती नहीं है, और वह एक बार जिसके पीछे पड़ जायें उसे कभी छोड़ते नहीं हैं। राहुल ने कहा कि उनके दिमाग में यूपी के विकास का मुद्दा घुस गया है। वह अब इसके पीछे पड़ गये है, और कभी भी इसको छोड़ेंगें नहीं। अब अगर भगवान भी उतर आये और कहे कि भइया यूपी के विकास को भूल जाओ तो मैं यह मानने वाला नहीं हूं।