पांच इस्पात कारखाने लगाने का प्रस्ताव

Uncategorized

फर्रुखाबाद। केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने गुरुवार को अन्ना हजारे पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अन्ना को मुलायम सिंह और मायावती का भ्रष्टाचार नहीं दिखाई दे रहा है। वह कांग्रेस के विकास की राह रोकने का काम कर रहे हैं। उन्होंने बाराबंकी, गोंडा समेत पांच स्थानों पर इस्पात कारखाने लगाने की जानकारी दी।

सातनपुर में शरद कटियार के निवास पर पत्रकारों से बातचीत में कैबिनेट मंत्री ने अपने चिरपरिचित अंदाज में अन्ना के प्रति हमलावर रुख रखा। उन्होंने कहा कि संबैधानिक प्रक्रिया के तहत जनलोकपाल विधेयक पारित कराया जाएगा। क्योंकि यह कांग्रेस के एजेंडे में था। इस सत्र में पारित नहीं हो पाता तो अगले सत्र में विधेयक पारित होगा। उन्होंने कहा कि उप्र के चुनाव में अन्ना हजारे कांग्रेस के विरोध में आने की बात कह रहे हैं, क्या उन्हें मुलायम सिंह और मायावती का भ्रष्टाचार नहीं दिखाई दे रहा है। उन सब से मिलकर अन्ना कांग्रेस के विकास की राह रोक रहे हैं। मुस्लिमों के आरक्षण का समर्थन करते हुए कहा कि मंडल कमीशन में भी आरक्षण निर्धारित था।

उन्होंने सवाल उठाया कि मुलायम शासनकाल में जिस तरह से पुलिस भर्ती में पिछड़े वर्ग के आरक्षण का लाभ एक जाति विशेष के लोगों को दिया गया। तब विरोध करने वाले कहां चले गए थे। उस समय भी उन्होंने मुलायम सिंह से इसका विरोध किया था। इसको लेकर ही उन्हें अलग होना पड़ा। केंद्रीय इस्पात मंत्री ने गोंडा, बाराबंकी, झांसी, गाजियाबाद और अकबरपुर में इस्पात कारखाने लगाए जाने की जानकारी दी। बताया कि गाजियाबाद और अकबरपुर में प्रस्ताव पर मुहर लग गई है। शेष स्थानों पर पहल की जा रही है। वार्ता के दौरान पूर्व कमिश्नर राजीव सिंह, प्रधान मृदुल कटियार, अजय कटियार आदि थे।